Pinterest से पैसे कैसे कमाए? (50 हज़ार महीना Pinterest से कमाओ)

Pinterest se paise kaise kamaye: इमेज सर्च के लिए पॉपुलर इस वेबसाइट से तो आप वाकिफ ही होंगे, लेकिन क्या आपने कभी Pinterest से पैसे कमाने के बारे में सोचा है। में भी कैसे बात कर रहा हूँ, यकींनन आपने सोचा होगा तभी आप इस साइट पर आये हैं। चलिए आपके पैसे कमाने के इस हौसले को कायम रखते हुए आज हम आपको Pinterest से पैसे कमाना भी सीखा देते हैं।

हम पिंटरेस्ट से पैसे कमाना सीखें उससे पहले पिंटरेस्ट के बारे में जल्दी से समझ लेते हैं। मुझे पता है आपको शायद पिंटरेस्ट के बारे में जानकारी हो लेकिन हो सकता है कुछ पाठकों के लिए यह आवश्यक हो।

दोस्तों Pinterest फ़ोटो सर्चिंग एंड सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म है। यहां आपको अलग-अलग कैटेगरी में तस्वीरें मिलती हैं, जो आपको विभिन्न विषयों पर जानकारी देने में काम आती हैं। पिनटेरेस्ट पर आप फ़ोन वॉलपेपर से लेकर क्लोथिंग डिज़ाइन, एवं मेहँदी डिज़ाइन भी सर्च कर सकते हो। Pinterest के पास कई प्रकार की Images का भण्डार है जो इसके यूजर्स आये दिन इस पर अपलोड करते रहते हैं।

Pinterest Se Paise Kaise Kamaye

Pinterest से पैसे कमाने के कई तरीके हैं जिन पर आप काम कर सकते हैं। अगर आप अपना दिमाग लगाए तो आपको कई आइडियाज आएंगे और उनमें से कुछ आप आजमा सकते हो। आपके आईडिया ढूंढ़ने के इस काम को भी हम आसान बना देते हैं। यहाँ पर हम आपको पिंटरेस्ट से पैसे कमाने के कुछ ऐसे तरीके बताएँगे जिन पर कई लोग पहले काम कर चुके हैं और अभी भी कर रहे हैं।

1. पिंटरेस्ट पर Affiliate Marketing से पैसे कमाए

Pinterest से पैसे कमाने के तरीकों में हमारी लिस्ट में सबसे पहला तरीका Affiliate Marketing है। पिंटरेस्ट के जरिये कई लोग एफिलिएट मार्केटिंग करके महीने के हज़ारों और लाखों रूपए कमाते हैं। आपको शायद जानकर हैरानी होगी की एफिलिएट मार्केटिंग पैसे कमाने का एक ऐसा तरीका है जिसे आप लगभग हर एक सोशल मिडिया पर इस्तेमाल कर सकते हो।

पिंटेर्स पर एफिलिएट मार्केटिंग करने के लिए सबसे पहले आपको एक एफिलिएट मार्केटिंग का प्लेटफार्म एवं प्रोडक्ट चुनना है। अपना प्रोडक्ट सेलेक्ट करने के बाद आपको उसके आकर्षक फोटो लेकर पिंटरेस्ट पर अपलोड करने हैं और अपने लिंक को बायो में एड कर देना है। अब जब भी लोग आपके लिंक से उस प्रोडक्ट को ख़रीदनेंगे तो आपको उससे कमाई होगी।

2. Sponsorship से Pinterest पर कमाई करें

पिंटरेस्ट से कमाई करने का दूसरा सबसे अच्छा तरीका स्पॉन्सरशिप है। जिसमें लोग महीनों में लाखों रुपये कमा रहे हैं। जब आपके Pinterest पर हजारों फॉलोअर्स होंगे, तो आपको कंपनियों आपको स्पॉन्सरशिप के लिए कांटेक्ट कर सकती है। कंपनी आपको अपना प्रोडक्ट भी दे सकती है, जिसका रिव्यू आपको अपने फॉलोअर्स के साथ शेयर करना होगा। आपके इस काम के बदले कंपनी आपको पैसे देती है।

3. Pinterest Account बेचकर पैसे कमाएं

अगर आपको पिनटेरेस्ट पर फॉलोवर्स बढ़ाने की स्ट्रेटेजी पता है तो आपके पास पैसे कमाने के बढ़िया तरीका है। आप पिनटेरेस्ट अकाउंट बनाकर उस पर बहुत सारे फॉलोवर्स हो जाने के बाद उसे बेच सकते हैं। ऐसे कई यूजर्स होते हैं जो बिना मेहनत करे फॉलोवर्स पाना चाहते हैं वो आपका अकाउंट खरीदने के लिए आपको अच्छे पैसे दे सकते हैं। इस तरह आप एक से अधिक Pinterest एकाउंट्स बनांए और उनपर फॉलोवर्स बढ़ने के बाद अच्छे दाम में उसे बेच सकते हैं।

4. Reselling Business करें

तीसरा तरीका Reselling Business का है। इसमें आप किसी भी प्रोडक्ट को शेयर करके और बेचकर पैसे कमा सकते हैं। इस काम में मीशो, शॉप्सी और ग्लोरोड जैसे ऐप्स मदद कर सकते हैं। Amazon भी अब इस फील्ड में है। आप जिस भी प्रोडक्ट को resell करना चाहते हो आपको उसे पिंटरेस्ट पर प्रमोट करना होता है। अपने बायो में आप अपने reselling store या फिर डायरेक्ट कांटेक्ट का लिंक लगा सकते हो जिससे buyer आपके प्रोडक्ट को खरीदने के लिए आपसे सम्पर्क कर सके।

5. पिंटरेस्ट से Website पर ट्रैफिक भेजकर कमाई करें

अगर आप भी ब्लॉगिंग करते हैं तो Pinterest आपके गूगल एडसेंस की इनकम को बढ़ाने में आपकी मदद कर सकता है। पिंटरेस्ट पर अपने वेबसाइट पर उपब्ध आर्टिकल्स से जुडी इमेज लगाकर और वेबसाइट का लिंक एड करके आप वेबसाइट पर ट्रैफिक भेज सकते हो। ऐसा करने से आपकी वेबसाइट पर पिंटरेस्ट से ट्रैफिक जाता है और यदि आपकी साइट किसी एड नेटवर्क से मोनेटाइज है तो आपकी इनकम बढ़ जाती है।

6. खुद का प्रोडक्ट बेचकर Pinterest से कमाएं

आप अपना खुद का प्रोडक्ट भी पिंटरेस्ट के जरिये प्रमोट करके बेच सकते हो। यदि आपका कोई प्रोडक्ट है जिसे आप लोकल मार्किट में बेचते हो या फिर आप ऑनलाइन स्टोर पर कोई सामान बेचना चाहते हो तो आप पिंटरेस्ट का उपयोग कर सकते है। पिंटरेस्ट आपको नए ग्राहकों से जुड़ने का अवसर प्रदान करता है जिससे आपकी सेल यक़ीनन बढ़ सकती है।

7. Pinterest से जुड़े कोर्स बेचकर पैसे कमाएं

यदि आप पिंटरेस्ट के स्पेशलिस्ट हैं और आपको पिंटरेस्ट पर अकाउंट पॉपुलर करने का तरीका और अपनी Pins को वायरल करने का तरीका पता है तो आप कोर्स बेचकर भी पैसे कमा सकते हैं। आप एक वीडियो कोर्स बनाकर या फिर एक पिंटरेस्ट ग्रोथ ट्रिक इबुक लिखकर उसे बेच सकते हैं। अपने कोर्स को बेचने के लिए आप सोशल मीडिया मार्केटिंग, advertisements, एवं यूट्यूब का सहारा ले सकते हैं।


Pinterest से पैसे कैसे कमाए पर वीडियो गाइड

Video Credit: Rahul Upmanyu

इस आर्टिकल में हमने आपको Pinterest से पैसे कमाने के तरीके बताये हैं जो वाकई में आपकी आय में एक अन्य स्त्रोत बन सकते हैं । यदि पूरी मेहनत और दिमाग के साथ काम किया जाए तो आप Pinterest से कमाई के इन तरीकों में जरूर सफल हो सकते हो।

क्या आप जानना चाहते हैं की Pinterest Se Paise Kaise Kamaye जाते हैं। Pinterest से पैसे कमाना आसान है और आप पिंटरेस्ट से रोजाना हज़ारों रूपए कमा सकते हो।

Leave a Comment